Deo


16. मेनू में किसी कमांड से जुड़े आइकन या चित्र, MS Excel के में दिखाई देंगे।

(A) फॉर्मूला बार
(B) टाइटल बार
(C) मेनू बार
(D) टूल बार

17. MS Excel 2016 में एक सेल में डेटा को एडिट करते समय, कर्सर को एक शब्द दाईं ओर स्थानांतरित करने के लिए निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है?
(A) Ctrl + →
(B) Ctrl + Shift + →
(C) Ctrl + Shift + ←
(D) Ctrl + Shift

18. MS Word 2016 में, निम्नलिखित में से किस टैब में फॉन्ट को बोल्ड करना, इटैलिक करना, फॉन्ट बदलना और टेक्स्ट का साइज बदलना जैसे फॉर्मेटिंग टास्क पाए जाते हैं?
(A) होम
(B) इन्सर्ट
(C) पेज ले-आउट
(D) रेफरेंस


19. निम्नलिखित में से कौन-सी, घर या कार्यालय में फिक्सड इंटरनेट प्राप्त करने की एक विधि है?
(A) मोबाइल ब्रॉडबैंड •
(B) निजी वाई-फाई
(C) सार्वजनिक वाई-फाई
(D) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन


20. MS Word 2016 डॉक्यूमेंट एरिया में, फॉर्मेटिंग के लिए किसी टेक्स्ट के ब्लॉक का चयन करते ही, निम्नलिखित में से क्या दिखाई देता है?
(A) प्रिंट प्रिव्यू
(B) नया डॉक्यूमेंट
(C) टेबल
(D) मिनी टूल बार


21. निम्नलिखित में से कौन-सा की-बोर्ड शॉर्टकट MS Word में फाइंड
(FIND) और रिप्लेस (REPLACE) (या REPLACE) डायलॉग बॉक्स खोलता है?
(A) ALT + R
(B) ALT + H
(C) CTRL + R
(D) CTRL + H

22. इंटरनेट के संबंध में, FTP का पूर्ण रूप क्या है?
(A) File Transfer Protocol
(फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल)
(B) First Telecommunication Protocol
(फर्स्ट टेलीकम्युनिकेशन प्रोटोकॉल)
(C) Fast Transmission Protocol
(फास्ट ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल)
(D) Fast Telecommunication Protocol
(फास्ट टेलीकम्युनिकेशन प्रोटोकॉल)

23. निम्नलिखित MS Excel 2016 फॉर्मूला का परिणाम क्या होगा? = SUM (8/4/2, 1-2/2)
(A) 4
(B) 3.5
(C) 1
(D) 0.5

24. MS Excel 2016 वर्कशीट के निम्नलिखित घटकों में से कौन-सा चयनित सेल के कंटेन्ट को प्रदर्शित करता है?
(A) फॉर्मूला बार
(B) स्टेटस बार
(C) नेम बॉक्स
(D) टाइटल बार

25. निम्नलिखित में से कौन-सा MS Word 2016 में कट या कॉपी किए गए टेक्स्ट को संग्रहीत करता है?
(A) क्लिपबोर्ड
(B) टेबल
(C) फुटर
(D) हैडर

26. जब आप MS Excel सेल में कोई मान दर्ज करते हैं और Shift + Enter की दबाते हैं तो क्या होगा।
(A) कर्सर (चयन बॉक्स) ऊपर सेल में चला जाएगा
( B) कर्सर (चयन बॉक्स) दाएं सेल में चला जाएगा
(C) कर्सर (चयन बॉक्स) निचले सेल में चला जाएगा।
(D) कर्सर (चयन बॉक्स) बाएं सेल में चला जाएगा

27. MS Word 2016 की एक टेबल में न्यूनतम कॉलम्स कितने हो सकते हैं?
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) 8

28. सभी एक्सेल फंक्शन्स फॉर्मूलाज टैब के तहत ..... में संग्रहीत किए जाते हैं।
(A) AutoSum (ऑटोसम)
(B) Function Library (फंक्शन लाइब्रेरी)
(C) Styles (स्टाइल्स)
(D) Formula bar (फॉर्मूला बार)

29. उच्च-गति का इंटरनेट एक्सेस प्रदान करता है।
(A) ISP (आई०एस०पी०)
(B) dial-up (डायल अप)
(C) broadband (ब्रॉडबैंड)
(D) TCP (टी०सी०पी०)

30. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं?
(i) MS World 2016 में, एक टेबल में केवल एक सेल भी हो सकती है।
(ii) MS World 2016 में, टेक्स्ट का फॉन्ट साइज 8 से कम नहीं हो सकता है।
(A) केवल (i)
(B) न तो (ⅰ) और न ही (ii)
(C) केवल (ii)
(D) (i) और (ii) दोनों

1 page 3 page page 4