संस्थान

Next
1. नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ है ?
(a) कोलकाता
(b) पुणे
(c) पटियाला
(d) ग्वालियर

2. पोषण राष्ट्रीय संस्थान का केन्द्रीय कार्यालय स्थित है -
(a) हैदराबाद
(b) मुंबई
(c) बंगलुरू
(d) कोलकाता



3. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान अकादमी कहाँ है ?
(a) देहरादून
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d) इटानगर


4.निम्नलिखित में से किस शहर में केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान स्थित है ?
(a) चेन्नई
(b)मैसूर
(c)बंगलुरू
(d) हैदराबाद


5. निम्नलिखित में से कौन-सा देश यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है ?
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडन
(c) फिनलैंड
(d) लिथुआनिया

6. दक्षिण-दक्षिण सहयोग निम्नलिखित में से किसके साथ जुड़ा हुआ है ?
(a) विकासशील देशों के बीच सहयोग
(b) रक्षा सम्मेलन
(c) विकसित और विकासशील देशों का शिखर सम्मेलन
(d) उपरोक्त सभी



7. भारतीय कॉफी अनुसंधान संस्थान कहाँ है ?
(a) चिकमंगलूर
(b) कुर्ग
(c) कोयंबटूर
(d) बायनाड

8. निम्नलिखित में से किसका मुख्यालय जेनेवा में स्थित नहीं है ?
(a) खाद्य एवं कृषि संगठन
(b) विश्व मौसम विज्ञान संगठन
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) विश्व व्यापार संगठन

9. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय स्थित है-
(a) जेनेवा
(b) न्यूयॉर्क
(c) रोम
(d) वाशिंगटन

10. विश्व व्यापार संगठन किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
(a) 1977
(b) 1985
(c) 1995
(d) 1950



11. परमाणु ऊर्जा आयोग स्थापित हुआ-
(a) अगस्त, 1948
(b) अक्टूबर, 1955
(c) दिसम्बर, 1962
(d) सितंबर, 1965

12. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय स्थित है-
(a) वाशिंगटन, यू. एस. ए.
(b) लंदन, यू.के.
(c) जेनेवा, स्विट्जरलैंड
(d) नई दिल्ली, भारत

13. यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) म्यूनिख
(b) ब्रुसेल्स
(c) पेरिस
(d) मिलान

14. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन कहाँ है?
(a) अमृतसर
(b) देहरादून
(c) बंगलुरू
(d) चेन्नई

15. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) वियना
(b) सिडनी
(c) जेनेवा
(d) वाशिंगटन

16. निम्नलिखित में से किस संग्रहालय के लिए हैदराबाद प्रसिद्ध है ?
(a) प्रिंस वेल्स संग्रहालय
(b) सालार जंग संग्रहालय
(c) राष्ट्रीय संग्रहालय
(d) विक्टोरिया संग्रहालय



17. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र स्थित है-
(a) तिरुवनतंपुरम
(b) मुंबई
(c) हैदराबाद
(d) बंगलुरू

18. भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई

19. राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है ?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) नई दिल्ली
(c) मंगलुरू
(d) हैदराबाद

20. राष्ट्रीय पुलिस अकादमी कहाँ है-
(a) देहरादून
(b) बंगलुरू
(c) हैदराबाद
(d) आबू रोड

Next

ANSWER

1 - C 2 - A 3 - B 4 - B 5 - A 6 - A

7 - A 8 - A 9 - B 10 - C 11 - A

12 - C 13 - B 14 - C 15 - A 16 - B

17 - A 18 - A 19 - D 20 - C