राजनीतिशास्त्र





Page No.
1. निम्न में से कौन देश का सर्वोच्च कानून है ?
(i) भारतीय संविधान
(ii) सिविल प्रक्रिया संहिता
(iii) दंड प्रक्रिया संहिता
(iv) भारतीय दंड संहिता


2. भारत का संविधान किसके द्वारा बनाया गया था?
(i) योजना आयोग
(ii) राष्ट्रपति
(iii) संविधान निर्मात्री सभा
(iv) कार्यकारी समिति


3. भारतीय संविधान कब लागू हुआ था ?
(i) 26 जनवरी, 1950.
(ii) 31 नवम्बर, 1949
(iii) 26 जनवरी, 1952
(iv) 15 अगस्त, 1948


4. निम्नलिखित में से किस देश का सबसे बड़ा लिखित संविधान है?
(i) रूस
(ii) भारत
(iii) अमेरिका
(iv) ब्रिटेन


5. भारत का मूल संविधान कहाँ संरक्षित है?
(i) प्रधानमंत्री निवास
(ii) राष्ट्रपति भवन
(iii) संसद भवन
(iv) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण


6. भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अशोक चक्र में कितनी तीलियाँ हैं?
(i) 12
(ii)8
(iii) 24
(iv) 20


7. भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया-
(i) 26 जनवरी, 1949
(ii) 26 जनवरी, 1950
(iii) 31 दिसम्बर,, 1950
(iv) 31 दिसम्बर,1949


8. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में चक्र क्या निरूपित करता है?
(i) विकास
(ii) सत्य
(iii) भविष्य
(iv) गति


9. संघीय प्रकार के शासन का गंभीर दोष क्या है?
(i) मत्तावादी शासन
(ii) स्थानीय हितों की उपेक्षा
(iii) अकुशल प्रशासन
(iv) पृथककरण का खतरा


10. 'दोहरी नागरिकता' निम्नलिखित में से किसकी विशेषता है?
(i) संसदीय सरकार
(ii)एकात्मक सरकार
(iii) संघीय सरकार
(iv) राष्ट्रपति - शासित सरकार


11. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय संविधान की एक विशेषता नहीं है?
(i) अध्यक्षीय सरकार
(ii) संसदीय सरकार
(iii) स्वतंत्र न्यायपालिका
(iv) संघीय सरकार


12. भारत का संविधान है-
(i) अर्द्धसंघात्मक
(ii) एकात्मक
(iii) संधात्मक
(iv) अध्यक्षीय


13. लोकतांत्रिक समाजवाद का क्या उद्देश्य है?
(i) शांतिपूर्ण एवं हिंसक साधनों द्वारा समाजवाद की स्थापना
(ii) हिंसक साधनों द्वारा समाजवाद की स्थापना
(iii) शांतिपूर्ण साधनों द्वारा समाजवाद को स्थापना
(iv) लोकतांत्रिक साधनों द्वारा समाजवाद की स्थापना


14. लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए निम्न में से कौन-सा तत्व आवश्यक है?
(i) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(ii) अधिकारों का संरक्षण
(iii) अवसर की समानता
(iv) उपर्युक्त सभी


15. "जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा' यह कथन निम्नलिखित में से किसके द्वारा दिया गया था ?
(i) जॉर्ज वाशिंगटन
(ii) अब्राहम लिंकन
(iii) दियोडोर रूजवेल्ट
(iv) विंस्टन चर्चिल


16. व्यक्ति बदल जाता है लेकिन 'विधि' नहीं बदलती, यह सिद्धांत है-
(i) गणतंत्र
(ii) अलिखित एकाधिपत्य
(iii) संवैधानिक सरकार
(iv) संपूर्ण एकाधिपत्य


17. निम्नलिखित में से कहाँ लोकतंत्र नहीं है?
(i) चीन
(ii) भारत
(iii) अमेरिका
(iv) नर्वि


18. स्थानीय सरकारों का आधार क्या है ?
(i) आरक्षण
(ii) धर्मनिरपेक्ष राज्य
(iii) अभिजात तंत्र
(iv) लोकतंत्र


19. भारतीय संविधान में मूल अधिकार को किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(i) सोवियत रूस
(ii) संयुक्त राज्य अमेरिका
(iii) ब्रिटेन
(iv) इनमें से कोई नहीं


20. भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा कहाँ से लिया गया है ?
(i) इंग्लैंड
(ii) कनाडा
(iii) यू.एस.एस.
(iv) फ्रांस


Page No.