31. कम्प्यूटर के चार मुख्य कार्य क्या हैं?
(A) डेटा, सूचना, बिट्स और बाइट्स
(B) हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, मॉडलिंग और संचालन
(C) इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट और स्टोरेज
(D) सीखना, सोचना, बुद्धिमत्ता और कौशल
32. फाइलों को हटाने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
(A) rm
(B) dm
(C) erase
(D) delete
33. फाइल मेनू में Save as विकल्प पर क्लिक करने पर कौन-सा डायलॉग बॉक्स खुलता है?
(A) सेव ऐज
(B)सेव
(C) सेव फाइल
(D) सेव ऐज फाइल
34. किसकी मदद से आप अपना वर्चुअल असिस्टेंट जैसे कि कोरटाना, गूगल असिस्टेंट, सिरी आदि को बना सकते हैं?
(A) मशीन इंटेलिजेंस
(B) कृत्रिम बुद्धिमता
(C) मानव बुद्धिमता
(D) वर्चुअल इंटेलिजेंस
35. 195.25 का ऑक्टल प्रदर्शन है-
(A) (303.20)8
(B) (303.02)8
(C) (313.120)g
(D) (323.20)g
36. IMPS में PPI का मतलब है-
(A) प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रक्शन
(B) प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट
(C) पोस्ट पेमेंट इंस्ट्रक्शन
(D) पोस्ट पेमेंट इंस्ट्रूमेंट
37. दशमलव 3 का Gray कोड है:
(A) 1001
(B) 0010
(C) 0110
(D) 1100
38. कम्प्यूटर में कितने पोर्ट हो सकते है?
(A) 256
(B) 128
(C) 65535
(D) 1024
39. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द इंटरनेट से संबंधित नहीं है?
(A) लिंक
(B) सर्च इंजन
(C) ब्राउजर
(D) की-वर्ड
40. वेब पेज लिखने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) जावा
(B) XML (
C) HTML
(D) पेंट
41. टीसीपी/आईपी एक है-
(A) नेटवर्क हार्डवेयर
(B)
नेटवर्क सॉफ्टवेयर
(C) प्रोटोकॉल
(D) कोई नहीं
42. एक समय में एक लाइन प्रिंट करने वाले लाइन प्रिंटर... हैं।
(A) लेजर प्रिंटर
(B) इंकजेट प्रिंटर
(C) ड्रम प्रिंटर
(D) चेन प्रिंटर
43. Ctrl + Return (एंटर की) इंसर्ट करने के लिए रॉर्टकट की है।
(A) टेबल
(B) क्लिप आर्ट
(C) पृष्ठ विराम
(D) चित्र
44. कौन-सा कमांड इंटरप्रेटर वातावरण प्रदान करता है?
(A) कर्नेल
(B) शेल
(
C) सीपीयू
(D) हार्डवेयर
45. शेल से लॉगआउट होने के बाद भी किसी प्रक्रिया को चालू रखने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है?
(A) nohup
(B) &
(C) bg
(D) cron
1 page 2 page
-
1. DIGITAL CLOCK CODING 2. QR CODE GENERAT CODING 3. BUTTON CODING 4. QUIZ HTML JAVASCRIPT CODING 5. Presonal Details Form 6 DROP DO...
-
* जीव विज्ञान (Biology) यह विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अन्तर्गत जीवधारियों का अध्ययन किया जाता है। * Biology-Bio का अर्थ है-जीवन (life...
-
किसी भी कम्प्यूटर सिस्टम का प्रत्येक भाग या तो हार्डवेयर है या सॉफ्टवेयर है। कम्प्यूटर के भौतिक (Physical) बनाबट (छू कर महसूस करने वाला भाग...
-
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस परस्परसंबंधित (Interralated) डेस्कटॉप अनुप्रयोगों (Applications) और सेवाओं का समूह है, जिसे सामूहिक रूप से ऑफिस सूत कहते ह...
-
अर्थशास्त्र और अर्थव्यवस्था (Economics and Economy) अर्थव्यवस्था के क्षेत्र आर्थिक संवृद्धि एवं आर्थिक विकास राष्ट्रीय आय
-
विज्ञान की कुछ प्रमुख शाखाएँ 1.एनाटॉमी (Anatomy) : यह जीव विज्ञान की वह शाखा है, जो शरीर की आंतरिक संरचना से सम्बन्धित है। 2...
-
आज का युग कम्प्यूटर का युग है | आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कम्प्यूटर का समावेश है | वृहत् पैमाने पर गणन करने वाले इलेक्ट्रॉनिक संय...
-
भूगोल के नामकरण एवं इस विषय को प्राथमिक स्तर पर व्यवस्थित स्वरुप प्रदान करने का श्रेय यूनान के निवासियों को जाता है। हिकेटियस ने अपनी ...
-
1. अर्थशास्त्र में 2024 का नोबेल पुरस्कार किस अध्ययन के लिए डारोन एसेमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए रॉबिन्सन को दिया गया- ''संस्थान ...
-
1. (वन) One १ एक I 2. Two (टू) २ दो II 3. Three (थ्री) ३ तीन III 4. Four (फोर) ४ चार IV 5. Five (फाइव) ५ पाँच V Read More.....