Current affairs

1. अर्थशास्त्र में 2024 का नोबेल पुरस्कार किस अध्ययन के लिए डारोन एसेमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए रॉबिन्सन को दिया गया-
''संस्थान कैसे बनते हैं और समृद्धि को प्रभावित करते हैं''

2. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर किस टीम ने बनाया-
भारत

3. हाल ही में गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) का अतिरिक्त सीईओ किसे नियुक्त किया गया-
एल सत्या श्रीनिवास

4. हरमनप्रीत कौर ने IWLF वेटलिफ्टिंग इवेंट में किस भार वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया-
76 किलोग्राम

5. ISSF जूनियर विश्व कप 2025 की मेजबानी कौन सा देश करेगा-
भारत

6. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड महारत्न का दर्जा प्राप्त करने वाला कौन-सा केंद्रीय उद्यम बना है-
14वां

7. अर्थशास्त्र में 2024 का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया-
डारोन एसेमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए रॉबिन्सन