Ssc 4

ssc Previous Year 2022
Ssc 2022 GK QUESTIONS AND ANSWERS




1. ....... चींटी के डंक में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला अम्ल है।
(i) साइट्रिक अम्ल
(ii) लैक्टिक अम्ल
(iii) मेथेनोइक अम्ल
(iv) ऑक्सैलिक अम्ल


2. ISL 2021-22 के फाइनल में हैदराबाद FC ने किस टीम को हराया था?
(i) जमशेदपुर-FC
(ii) केरल ब्लास्टर्स FC
(iii) FC गोवा
(iv) ATK मोहन बागान


3. अविकसित और तकनीकी रूप से पिछड़े समाज में जनसंख्या वृद्धि कम क्यों हैं?
(i) क्योंकि मृत्यु दर और जन्म दर दोनों अधिक होती हैं
(ii) क्योंकि मृत्यु दर और जन्म दर दोनों कम होती है
(iii)क्योंकि ऐसे देशों में जनसंख्या वृद्धि से संबंधित सरकारी नीतियाँ सामान्यतः सख्त होती हैं
(iv) क्योंकि लोग अविकसित देशों से पलायन करते हैं।


4. शिक्षा के अधिकार को भारतीय संविधान में वर्ष में एक मौलिक अधिकार के रूप में जोड़ा गया था।
(i) 1997
(ii) 2002
(iii) 2004
(iv) 1986


5. इलेक्ट्रिक रूम हीटर में प्रयुक्त तार की कुंडली क्या कहलाती है?
(i) सेल
(ii) फ्यूज
(iii) एलिमेंट
(iv) स्विच


6. श्री ब्रह्मपुरीश्वरर मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?
(i) आंध्र प्रदेश
(ii) तमिलनाडु
(iii) राजस्थान
(iv) मणिपुर


7. 'वेटिंग फॉर ए वीजा' निम्नलिखित में से किस व्यक्ति की आत्मकथा है?
(i) जवाहर लाल नेहरू
(ii) बी. आर. अंबेडकर
(iii) इंदिरा गांधी
(iv) महात्मा गांधी


8. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित में से किस स्थल में 'द ग्रेट बाथ' (विशाल स्नानागार) पाया गया था?
(i) कालीबंगा
(ii)धोलावीरा
(iii) लोथल
(iv)मोहनजोदड़ो


9. विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 किस टीम ने जीती?
(i) तमिलनाडु
(ii) बिहार
(iii) उत्तर प्रदेश
(iv) हिमाचल प्रदेश


10. निम्नलिखित में से कौन सी नृत्य शैली उन महिलाओं की व्यथा को दर्शाती है। जिनके जीवन साथी घर से दूर चले जाते हैं?
(i) बिरहा
(ii) अल्काप
(iii) पाइका
(iv) मटकी


11. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में लिंगानुपात सबसे अधिक है?
(i) महाराष्ट्र
(ii) मध्य प्रदेश
(iii) केरल
(iv) उत्तर प्रदेश


12. विद्रोह प्रभावित क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सहाय (SAHAY) योजना. भारत के किस राज्य द्वारा शुरू की गई थी?
(i)झारखंड
(ii)उत्तर प्रदेश
(iii) ओडिशा
(iv) केरल


13. पृथ्वी को महासागरीय ऊपरी परत (क्रस्ट) में मुख्य रूप से ....... होते हैं।
(i)लोहा और एल्यूमिना
(ii)मैग्नीशियम और निकिल
(iii) सिलिका और एल्यूमिना
(iv) सिलिका और मैग्नीशियम


14. भारत में बाल विवाह निषेध अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
(i) 1931
(ii) 1935
(iii) 1929
(iv) 1933


15.खरीफ की फसल किस मौसम में उगाई जाती है?
(i) सर्दी
(ii) वर्षां
(iii) पतझड़
(iv) बसंत


16. निम्न हिमालय और शिवालिकों के बीच स्थित अनुदैर्ध्य घाटी को क्या कहते हैं?
(i) हाना
(ii) कांगड़ा
(iii)सिंध
(iv) दून


17. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को सितंबर 2022 में भारतीय वायु सेना का प्रमुख नियुक्त किया गया?
(i) आर. के. एस. भदौरिया
(ii) विवेक राम चौधरी
(iii) हरजीत सिंह अरोड़ा
(iv) संदीप सिंह


18. ...... ने सत्यशोधक समाज की स्थापना की, जिसने मूर्तिपूजा और जाति व्यवस्था के विरुद्ध मुहिम चलाई।
(i) केशव चंद्र सेन
(ii) देवेंद्रनाथ टैगोर
(iii) राजा राम मोहन राय
(iv) ज्योतिराव गोविंदराव फुले


19. माधवी मुदगल का संबंध भारत के किस शास्त्रीय नृत्य से है?
(i) मणिपुरी
(ii) सत्रीया
(iii) ओडिसी
(iv) कथक


20. भारत में ग्रिड समता अवरोध को तोड़ने वाली पहली सौर परियोजना निम्नलिखित में से कौन सी है?
(i) भड़ला सोलर पार्क
(ii) कुरनूल अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क
(iii) रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर
(iv)चारणका सोलर पार्क


21. निम्नलिखित में से किस राज्य में गोचा महोत्सव मनाया जाता है?
(i) कर्नाटक
(ii) छत्तीसगढ़
(iii) झारखंड
(iv) ओडिशा


22. निम्नलिखित में से कौन सा पूँजी बजट का एक घटक है?
(i) प्रत्यक्ष व्यय
(ii) कर राजस्व
(iii) गैर-कर राजस्व
(iv) गैर-योजनागत पूंजीगत व्यय


23. ए. आर. रहमान ने कितने ग्रैमी पुरस्कार जीते है?
(i) 1
(ii)2
(iii) 3
(iv)4


24. निम्नलिखित में से कौन सा कालक्रमानुसार तुगलक वंश के शासकों का सही क्रम है, जिन्होंने वर्ष 1320 1414 तक दिल्ली पर शासन किया था?
(i) गयासुद्दीन तुगलक, फिरोज शाह तुगलक, मुहम्मद तुगलक
(ii) फिरोज शाह तुगलक मुहम्मद तुगलक, गयासुद्दीन तुगलक
(iii) गयासुद्दीन तुगलक, मुहम्मद तुगलक फिरोज शाह तुगलक
(iv)मुहम्मद तुगलक, फिरोज शाह तुगलक, गयासुद्दीन तुगलक


25. भारत के संविधान के अनुसार, प्रत्येक राज्य को प्रत्येक विधान सभा, जब तक कि जल्द ही भंग न हो जाए, अपनी पहली बैठक के लिए नियत तिथि से ...... तक जारी रहेंगी।
(i) तीन साल
(ii) दो साल
(iii) छ: साल
(iv)पांच साल