दोस्तों यदि आपके chest में सुई जैसा चुभन वाला दर्द होता है जो धोरी देर के लिए या एक-दो सेकण्ड के लिए या कभी-कभी साँस लेने पर होता है। तो आप इन तीन चीजों पर ध्यान दे।
पहला हार्ट की बीमारी होने से होता है।
दूसरा लंग्स की बीमारी होने से होता है।
तीसरा पेट की बीमारी होने से होता है।
तो चलिये जानते है कि कौन-कौन सी हार्ट की बीमारी से सीने में सुई जैसा चुभन होता है
Mayocardial Infaction : Mayocardial Infaction में सीने में जो खून की सप्लाई होता है वह ठीक से नहीं हो रहा होता है जिसे सीने में चुभन जैसा दर्द होने लगता है।
Myocarditis : Myocarditis में सीने के मस्लस में जब सूजन आ जाती है तो भी इस प्रकार का दर्द होता है।
Pericarditis : इस बीमारी में हमारे हार्ट के बाहर वाली लियर (Pericardium) में जब सूजन आ जाती है तो भी इस प्रकार दर्द होने लगता है।
Hipertrophic Cardiomyopathy (HCM) : इस बीमारी में हार्ट की मसल्स बढ़ जाती है। जिससे दर्द होता है।
Mitral Wall Disease : हमारे हार्ट के अंदर एक वाल होता है जिसका खुलना और बंद होना ठीक से नहीं होता है तो ऐसे में चेस्ट पैन होने लगता है।
Angina Pectroris Disease : इसमें अधिक दर्द होता है। साथ में पसीना भी आता है। घबराहट भी होती है और ये दर्द अक्सर आपके लेफ्ट साइड बाजु में होता है। इसमें कई-कई बार तो चाबरे तथा कंधे में भी है।
यदि आपके सीने में दर्द और ब्लड प्रेसर बढ़ता-घटता है तो Cardiologist (हृदय रोग विशेषज्ञ) से मिले और उनसे सलाह ले।
लंग्स - हमारे फेफड़े के ऊपर एक प्रकार की झिल्ली होती है। जिसमें कभी-कभी सूजन हो जाती है। जिसके बजह से भी सीने में दर्द हो जाता है। ये अक्सर उन लोग में होता है। जिसमे काफी समय से खाँसी होता है और बबलगम रहता है।
पेट - कभी-कभी सीने का दर्द का कारन हमारा पेट होता है। जैसे भोजन का न पचना, गैस्ट्रिक का प्रॉब्लम, अल्सर इन सब के करन भी सीने में दर्द होता है।
ऐसे समय में घबराये नहीं और अपने डॉक्टर से सलाह ले और उचित उपचार ले।