Ssc

ssc Previous Year 2022
Ssc 2022 GK QUESTIONS AND ANSWERS




1.एरावतेश्वर मंदिर भारत में किस राज्य में स्थित है?
(i)तमिलनाडु
(ii)राजस्थान
(iii)तेलंगाना
(iv)पश्चिम बंगाल


2.सिंधु घाटी सभ्यता में निम्नलिखित में से कौन सा शहर अस्तित्व में था?
(i) साँची
(ii)मुजिरिस
(iii)हड़प्पा
(iv)अयोध्या


3.मेंडलीफ की आवर्त सारणी के अनुसार कार्बन का परमाणु क्रमांक कितना है?
(i)3
(ii)6
(iii)1
(iv)10


4.मानव जनसंख्या का वह अध्ययन जिसमें उनके आकार, संरचना और स्थान क्षेत्र में वितरण और प्रक्रिया जिसके माध्यम से आबादी में परिवर्तन होता है, को ....... कहा जाता है।
(i)जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी)
(ii)आशुलिपि (स्टेनोग्राफी)
(iii)स्थलाकृति (टोपोग्राफी)
(iv)नृवंशविज्ञान (एथनोग्राफी)


5.निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य और संबंधित राज्य का युग्म गलत ढंग से सुमेलित है?
(i) नोंगक्रेम-मेघालय
(ii)वांचो अरुणाचल प्रदेश
(iii)घूमर- बिहार
(iv)गिद्दा- पंजाब


6.निम्नलिखित में से कौन सी नदी नेपाल हिमालय से निकलती है?
(i) बेतवा
(ii)घाघरा
(iii)चंबल
(iv)चिनाब


7.भारत में न्यायालयों के कितने विभिन्न स्तर हैं?
(i) 3
(ii)2
(iii)5
(iv)7


8.एवीज गर्म रक्त वाले जीव होते हैं और उनका दिल ....... होता है।
(i) तीन कक्षों वाला
(ii)पाँच कक्षों वाला
(iii)दो कक्षों वाला
(iv)चार कक्षों वाला


9.उस्ताद जाकिर हुसैन एक प्रसिद्ध भारतीय ..... वादक हैं।
(i) वायलिन
(ii)तबला
(iii)सितार
(iv)गिटार


10. ......... के आधार पर उद्योगों के वर्गीकरण में से एक 'संयुक्त क्षेत्र उद्योग' है।
(i) कच्चे माल के स्रोत
(ii)स्वामित्व
(iii)कच्चे माल के परिमाण और वजन
(iv)पूंजी निवेश


11. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा मेट्रो शहर भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला था?
(i) दिल्ली
(ii)मुंबई
(iii)कोलकाता
(iv)चेन्नई


12.फरवरी 2022 में किस भारतीय राज्य सरकार ने सद्भावना परियोजना आरंभ की?
(i) गुजरात
(ii)महाराष्ट्र
(iii)तमिलनाडु
(iv)असम


13.टीपू सुल्तान की मृत्यु किस वर्ष अपनी राजधानी सेरिंगपट्टम (Seringap- atam) की रक्षा करते हुए हुई थी?
(i)1792
(ii)1802
(iii)1799
(iv)1794


14. 2022 के भारतीय केंद्रीय बजट में, डिजिटल संपत्ति (क्रिप्टोकरेंसी) के हस्तांतरण पर कितने प्रतिशत कर लगाया गया है?
(i) 20 %
(ii)30 %
(iii)40 %
(iv)5 %


15.अजित कुमार डोभाल पाँचवें और भारत के प्रधानमंत्री के वर्तमान ...... हैं।
(i) निजी सचिव
(ii)प्रमुख सचिव
(iii)राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(iv)अपर सचिव


16.निम्नलिखित में से किस टीम ने ICC महिला विश्व कप 2021-22 जीता?
(i)इंग्लैंड
(ii)भारत
(iii)दक्षिण अफ्रीका
(iv)ऑस्ट्रेलिया


17. पद्मा सुब्रह्मण्यम को किस शास्त्रीय नृत्य के लिए जाना जाता है?
(i) भरतनाट्यम
(ii)कथक
(iii)मोहिनीअट्टम
(iv)कुचिपुड़ी


18. निम्नलिखित में से कौन-सा अरज्जुकी संघ (नॉन-कॉर्डट्स) के अंतर्गत नहीं आता है?
(i) वलयांकित कृमि (एनलिडा)
(ii)चूर्णप्रावार ( मोलस्का),
(iii)कशेरुकी (वर्टीब्रेटा)
(iv)छिद्रिण (पोरिफेरा)


19. निम्नलिखित में से क्या भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताओं में से एक है?
(i) गैर-धर्मनिरपेक्ष
(ii)निरंकुश सरकार
(iii)आश्रित न्यायपालिका
(iv)संभवाद


20. ......... की स्थापना 1863 में दादोबा पांडुरंग और उनके भाई आत्माराम पांडुरंग द्वारा की गई थी, जब केशव चंद्र सेन ने लोगों को एक ईश्वर में विश्वास करने और केवल एक ईश्वर की पूजा करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र का दौरा किया था।
(i) प्रार्थना समाज
(ii)आर्य समाज
(iii)सत्यशोधक समाज
(iv)ब्रह्म समाज


21. सौरमंडल के किस ग्रह को पृथ्वी का जुड़वाँ ग्रह माना जाता है?
(i) शनि ग्रह (सैटर्न)
(ii)शुक्र (वीनस)
(iii)वरुण ग्रह (नेप्च्यून)
(iv)बुध ग्रह (मर्करी)


22. निम्नलिखित में से किस चोल शासक ने तंजावुर में निशुभदिनी देवी मंदिर का निर्माण करवाया था?
(i) आदित्य प्रथम
(ii)विजयालय
(iii)राजराजा प्रथम
(iv)अरिंजय


23. महात्मा गांधी की आत्मकथा का नाम क्या है?
(i) जस्टिस फॉर द जज
(ii)सत्य के प्रयोग (द स्टोरी ऑफ माय एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ)
(iii)माई म्यूजिक, माय लाइफ
(iv)द बैंडिट क्वीन ऑफ इंडिया


24. निम्नलिखित में से महिला शतरंज विश्व रैपिड चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय ग्रैंडमास्टर कौन हैं?
(i) तानिया सचदेव
(ii)भक्ति कुलकर्णी
(iii)हरिका द्रोणवल्ली
(iv)कनेरू हम्पी


25. अंतर्राष्ट्रीय रेत कला उत्सव आमतौर पर ........ में आयोजित किया जाता है।
(i)ओडिशा
(ii)केरल
(iii)तमिलनाडु
(iv)महाराष्ट्र