Hello दोस्तों
तो आज हम जानेगे के Pan Card को Aadhaar Card से link कैसे करे।
तो चलिए सबसे पहले कोई एक ब्राउज़र open करते हैं जैसे की हम Googe Chrome open कर रहे है आप कोई भी ब्राउज़र open कर लीजिये और उसमे टाइप करे incometax.gov.in और search करे या दिए गए लिंक पर click करे। search करने के बाद आपके के सामने एक पेज open होगा। जैसा की आप इमेज में देख रहे हैं।
जब आपके सामने पेज open होगा उसके बाद पेज को scroll down करे। Scroll down करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएगा जिसमे से आपको Link Aadhaar पर click करे। जैसा की आप इमेज में देख सकते हैं।
Link Aadhaar पर click करने पर फिर से आप के सामने एक पेज ओपन होगा। जिसमे आप Pan No, Aadhaar Number, Name as per Aadhaar और Mobile Number(जो mobile no aadhaar me linked हो) Fill करे और I have only year of birth in Aadhaar card और I agree to validate my Aadhaar details चेक बॉक्स में टिक लगा कर Link Aadhaar पर click करे। जैसा की इमेज में show हो रहा है।
जब सभी डिटेल भरने के बद Link आधार पर क्लिक करेंगे तो पहले से लिंक होने पर शो होगा already linked pan to aadhaar नहीं तो return होम पेज पे आजाएगा।
विडियो देखने के लिए Youtube पर Search करे।
Key Point Study या दिए हुए link पर click करे।