संस्थान पृष्ठ 2

BACK

1. कार्बन क्रेडिट की अवधारणा को स्थापित किया गया था ?
(a) पृथ्वी सम्मेलन रियो-डी-जेनेरियो
(b) क्योटो प्रोटोकॉल
(c) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(d) इनमें से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन जी-20 (G-20) के सदस्य नहीं हैं?
(a) यूरोपीय सेन्ट्रल बैंक
(b) बांग्ला देश
(c) भारत
(d) सऊदी अरब

3. अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) पेरिस
(b) न्यूयॉर्क
(c) रोम
(d) जेनेवा

4. भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज कहाँ है ?
(a) मुंबई
(b) रूड़की
(c) वाराणसी
(d) कोलकाता

5. 'क्योटो प्रोटोकॉल' का संबद्ध निम्न में से किसके साथ है ?
(a) स्वच्छ पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन
(b) किसी प्राकृतिक आपदा हेतु खाद्य संग्रहण
(c) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(d) गहरे समुद्र से तेल और खनिजों का अन्वेषण



6. 'वॉल स्ट्रीट' किसका नाम है ?
(a) मुंबई की सुपरमार्केट
(b) कोलकाता का शेयर बाजार
(c) न्यूयॉर्क का शेयर बाजा
(d) वाशिंगटन में भारतीय बस्ती

7. राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान कहाँ है ?
(a) पुणे
(b) दिल्ली
(c) नागपुर
(d) चेन्नई

8. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय स्थित हैं-
(a) पेरिस
(b) जेनेवा
(c) न्यूयॉर्क
(d) हेग

9. सार्क का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) ढाका
(b) नई दिल्ली
(c) काठमांडू
(d) करांची

10. सार्क (SAARC) का संक्षिप्त रूप है-
(a) दक्षिण अमेरिका क्षेत्रीय सहयोग संगठन
(b) दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन
(c) दक्षिण अफ्रीकी क्षेत्रीय सहयोग संगठन
(d) दक्षिण अरबी क्षेत्रीय सहयोग संगठन



11. एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है ?
(a) पशु अधिकार सुरक्षा संगठन
(b) पर्यावरण संरक्षण संगठन
(c) मानवाधिकार संगठन
(d) जेनेवा

12. पहला गुटनिरपेक्ष आंदोलन कहाँ आयोजित हुआ था ?
(a) बेलग्रेड
(b) बांडुंग
(c) पेकिंग
(d) नई दिल्ली

13. विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है-
(a) मनीला
(b) वाशिंगटन डी.सी.
(c) न्यूयॉर्क
(d) जेनेवा

14. निम्नलिखित में से कौन आसियान (ASEAN) का सदस्य नहीं है ?
(a) कंबोडिया
(b) चीन
(c) लाओस
(d) फिलीपींस

15. निम्नलिखित में से कौन सार्क (SAARC) का सदस्य नहीं है ?
(a) भारत
(b) म्यांमार
(c) मालदीव
(d) भूटान



ANSWER

1 - B 2 - B 3 - D 4 - B 5 - A 6 - C

7 - C 8 - D 9 - C 10 - B 11 - C

12 - A 13 - B 14 - B 15 - B