46. प्रत्येक वेब डाक्यूमेन्ट का एक यूनिक एड्रेस है, जो कहलाता है?
(A) आईपी एड्रेस
(B) डोमेन
(C) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(D) हाईपरलिंक


47. निम्न में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम को रैम में सर्च एवं लोड करने के लिए रिस्पॉन्सिबल है?
(A) बूटस्ट्रेप लोडर
(B) सीमॉस
(C) डीमॉस
(D) बायोस


48. निम्न में से कौन, कम्प्यूटर या कम्प्यूटर नेटवर्क के लिए एक बाहरी खतरा नहीं है।
(A) एडवेयर
(B) क्रैकर्स
(C) ट्रोजन हॉर्सेज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


49. PR प्रोटोकॉल के पास ऐसा गुण है जो मेल संदेश को अपलोड करने की अनुमति देता है।
(A) एसएनएमपी (SNMP)
(B) आईएमएपी (IMAP)
(C) पीओपी 2 (POP3)
(D) एचटीटीपी (HTTP)


50. एक्सेस टाइम है.................
(A) सीक टाइम + लटेंसी टाइम (seek time + latency time)
(B) सीक टाइम (seek time)
(C) सीक टाइम लेटेंसी टाइम (seek time - latency time)
(D) लेटेंसी टाइम (latency time)


51. इंटरनेट पर, फ्लेम एक मैसेज है, जो
(A) अलग-अलग फॉन्ट आकारों के साथ लिखा गया
(B) क्रोध में लिखा गया
(C) बहुत गलतियों के साथ लिखा गया
(D) सभी बड़े अक्षर में लिखा गया


52. ईमेल में CC का पूर्ण अर्थ होता है-
(A) कियेट कॉपी
(B) कॉर्बन कॉपी
(C) साईबर कॉपी
(D) कोई नहीं


53. वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो शुरू करने के लिए लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में से किस का उपयोग किया जाता है।
(A) Ctrl + P5
(B) Alt + F5
(C) Shift + F5
(D) Ctrl + F7


54. जी.यू.आई. (GUI) किन दो के मध्य इण्टरफेस के लिए प्रयोग किया जाता है-
(A) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(B) व्यक्ति और मशीन
(C) हार्डवेयर और यूजर
(D) इनमें से कोई नहीं


55. निम्नलिखित में से कौन-सी एक तकनीक है जो विभिन्न पासवर्ड आधारित हमले के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती हे, विशेष रूप से पासवर्ड स्निफिंग और फिर से हमले करने के लिए?
(A) ओटीजी
(B) ओटीपी
(C) आरटीजीएस
(D) क्यूआर


56. सास एप्लिकेशंस आर्किटेक्चर है-
(A) सिंगल-इंस्टेंस
(B) मल्टी-टेनेंट
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


57. कौन एक प्रकार का वीआर वातावरण है जिसमें विषयों को वास्तविक पर्यावरण से अलग-अलग किया जाता है।
(A) इमर्सिव
(B) सेमी इमर्सिव
(C) नॉन इमर्सिव
(D) संबंधित


58. रीड-ओनली मेमोरी (ROM) की क्या विशेषता इसे उपयोगी बनाती है?
(A) ROM सूचना को आसानी से अपडेट किया जा सकता है
(B) रोम में डेटा नॉन वॉलेटाइल है, अर्थात यह विद्युत शक्ति बिना भी बना रहता है
(C) ROM बहुत बड़ी मात्रा में सस्ते डाटा स्टोरेज प्रदान करता है
(D) ROM चिप्स को विभिन्न ब्रांडों के कम्प्यूटरों के बीच आसानी से स्वैप किया जाता है


59. . बड़ी मात्रा में सूचनाओं को संग्रहीत करने के लिए लेजर तकनीक का उपयोग करता है।
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) CD-ROM
(C) हार्ड डिस्क
(D) ED-ROM


60. निम्न में से कौन-सा विशुद्ध रूप से आउटपुट डिवाइस नहीं है?
(A) प्रिंटर
(B) स्पीकर
(C) प्लॉटर
(D) स्क्रीन